सुमित कुमार पाठक/न्यूज़ 11भारत
पतरातू/डेस्क: लक्की एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पतरातू स्थित लक्की किड्ज ए डॉन बॉस्को स्कूल में अभिभावक, शिक्षक और प्रबंधक के बीच ताल- मय और शिक्षा शुल्क नियंत्रण हेतु एक सराहनीय कदम उठाया गया है. उपायुक्त का कार्यालय रामगढ़ के पत्रांक 471 दिनांक 07/04/2025 के आलोक में आज 05/05/2025 को अभिभावको एवं शिक्षक शिक्षित की एक गठन लक्की किड्ज ए डॉन बॉस्को स्कूल के प्रांगण में प्रबंधक गौतम कुमार साहु की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विद्यालय स्तर पर शुल्क समिति का गठन निम्न प्रकार किया गया.
प्रबंधन द्वारा मनोनित अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, उपाध्यक्ष बिजेंदर मुंडा, विद्यालय के प्रप्नानाचार्य सचिव राधा गुप्ता, प्रबंधन द्वारा मनोनित तीन शिक्षक सदस्य सुदामा कुमार विश्वकर्मा, रेखा सिंह, शोभा कुमारी, कुमारी निशा साहनी. माता-पिता शिक्षक संघ द्वारा नामित माता-पिता – मनोज कुमार रजक, सविता देवी, रिंकी देवी,नेहा कुमारी, दीपशिखा पाठक, प्रमोद कुमार सिंह. समय-समय पर समिति की बैठकी से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और बेहतर हुआ करेगी.