न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के शहर जमशेदपुर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई हैं. जहां एक टाटा स्टील गम्हरिया में कार्यरत सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार ने कैंसर से जूझते हुए पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. इस खबर ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया हैं.शुक्रवार देर रात जब चित्रगुप्त नगर आदित्यपुर स्थित उनके घर से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो एक ही कमरे में चारों के शव फंदे से लटके हुए मिले. मृतकों में 40 वर्षीय कृष्ण कुमार, उनकी पत्नी डोली देवी, 13 साल की बेटी पूजा और 6 साल की छोटी बच्ची मैया शामिल हैं.
मृतक के पिता शोभिंदो तिवारी ने बताया कि कृष्ण कुमार कुछ समय पहले ही मुंबई से कैंसर का इलाज कराकर लौटे थे. उन्हें थिर्ड स्टेज का कैंसर बताया गया था और नियमित कीमोथेरेपी लेनी थी. इलाज के लिए उन्होंने टाटा स्टील में छुट्टी का आवेदन भी दिया था लेकिन इसके बाद से ही पूरा परिवार अवसाद में चला गया था.
पड़ोसियों के मुताबिक, कृष्ण कुमार के परिवार ने मुंबई से लौटने के बाद किसी से भी बातचीत बंद कर दी थी. अंतिम बार उन्हें बुधवार की शाम देखा गया था. इसके बाद से घर का दरवाजा बंद था. शुक्रवार रात दुर्गंध महसूस होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो मौत का मंजर सामने था.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. आत्महत्या के पीछे कारणों की जांच की जा रही है लेकिन शुरूआती जांच में गंभीर बीमारी और मानसिक तनाव को बड़ी वजह माना जा रहा हैं.