न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक बार फिर देश में कोरोना ने दस्तक दे दी हैं. दिल्ली, हरियाणा, केरल, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों में कोविड-19 के नए मामले सामने आए है, जिससे सरकारों की चिंता बढ़ गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन साल बाद कोरोना के मामले सामने आए है, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली में 23 नए केस
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि गुरुवार तक कुल 23 नए केस दर्ज किए गए हैं. सभी मामले निजी लैब्स से रिपोर्ट किए गए है और इनकी पुष्टि की जा रही है कि ये मरीज दिल्ली के है या बाहर से यात्रा कर आए हैं. हालांकि घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये केस सामान्य फ्लू जैसे लक्षणों वाले हैं.
अस्पतालों को दिए गए दिशा-निर्देश
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी अस्पताल बेड, ऑक्सीजन, दवाएं, वैक्सीन, वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों के साथ तैयार रहें. लोक नायक अस्पताल को सभी पॉजिटिव सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का निर्देश दिया गया हैं. इसके अलावा दिल्ली स्टेट हेल्थ डेटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी मामलों की दैनिक रिपोर्टिंग अनिवार्य कर दी गई हैं.
मास्क और श्वसन शिष्टाचार का पालन जरुरी
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि अस्पताल परिसरों और स्वास्थ्य सुविधाओं पर मास्क पहनना और श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन किया जाए. समर्पित कर्मचारियों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग देने की भी बात कही गई हैं.
डॉक्टरों की चेतावनी
सर गंगाराम अस्पताल के डॉ. अविरल माथुर ने कहा कि "जेएन.1 वेरिएंट और इसके सब-वेरिएंट से जुड़े मामलों में ततेजी देखी जा रही हैं. हालांकि लक्षण हल्के है लेकिन यह स्ट्रेन बेहद संक्रामक हैं. इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरुरी हैं."
इन राज्यों में भी मिले नए मरीज
- गुजरात में गुरुवार को 15 नए कोविड केस सामने आए.
- हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद में 3 केस दर्ज हुए.
- केरल में कई महीने में अब तक 182 नए मामले सामने आ चुके हैं.
- कर्नाटक में फिलहाल 16 सक्रिय केस है, जिनमें बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा भी संक्रमित पाया गया हैं.