झारखंड » लातेहारPosted at: जनवरी 05, 2025 कृषि और सहकारिता क्षेत्र में सुधार और विकास को लेकर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की अहम बैठक
अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार समाहरणालय सभागार में कृषि एवं सहकारिता मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह उपायुक्त और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कृषि और सहकारिता क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए रणनीतियाँ तैयार करना था. मंत्री तिर्की ने किसानों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. और मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.इस दौरान जिलाधिकारियों ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर अपने विचार साझा किया. बैठक में मुख्य रूप से मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता , आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई और उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह , अपर समाहर्ता रामा रविदास एसडीओ अजय कुमार रजक जिला कृषि पदाधिकारी अमृतसर से विवेक मिश्रा जिला जनसभा पदाधिकारी डॉक्टर चंदन संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.