झारखंड » जमशेदपुरPosted at: मार्च 09, 2024 शंकर प्रसाद कुशवाहा बने सुंदर नगर थाना प्रभारी
मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: एसएसपी किशोर कौशल ने जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए हैं. शंकर प्रसाद कुशवाहा को सुंदर नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है. कुमार इंद्रेश को गालूडीह का थाना प्रभारी बनाया गया है. कर्मपाल भगत मानगो के यातायात थाना में तैनात थे. उन्हें पटमदा का थाना प्रभारी बनाया गया है. प्रचारी प्रवर यातायात के पद पर तैनात अविनाश टुडू को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मुसाबनी के अंचल निरीक्षक हेमंत तिग्गा को जादूगोड़ा के अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बहरागोड़ा के अंचल निरीक्षक अनिल कुमार नायक को धालभूमगढ़ के अंचल निरीक्षक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.