न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है लेकिन कुछ ही दिनों बाद अब इसका ऐलान कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा का चुनाव सात चरणों में हो सकती है. इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट तैयार करने में जुट गई है.
लोकसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस ने अपने 39 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें राहुल गांधी और भूपेश बाघेल जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है. बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से और 24 एससी-एसटी कैटेगिरी के उम्मीदवार शामिल हैं.
दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राहुल गांधी वायनाड जबकि राजनांदगांव से भूपेश बघेल चुनाव लड़ेंगे. बता दें, बीते दिनों बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसके साथ ही कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी लिस्ट जारी कर दी है.