देश-विदेशPosted at: अगस्त 11, 2024 Shah Rukh Viral Video: किंग खान ने रेड कार्पेट पर बुजुर्ग को दिया धक्का, फैंस ने कहा डिलीट करो वीडियो

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. जिसमे किंग खान एक बुजुर्ग को पीछे धकेलते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो का बचाव उनके फैंस करते दिख रहे हैं. बता दें कि शाहरुख खान को इस वर्ष 77 वें लोकार्नों फिल्म फेस्ट्वल में लाईफटाइम एचीवमेंट अवार्ड करियर लेपार्ड से नवाजा गया है. इस फेस्टिवल के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि किंग खान ने रेड कार्पेट में एक बुजुर्ग को पीछे धकेलते नजर आ रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसको लेकर नाराजगी दर्ज की है पर कुछ ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इस वीडियो में शाहरुख खान के कुछ फैंस ने बचाव करते हुए कहा है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट किया जाना चाहिए. एक फैन ने कहा कि वो बुजुर्ग इँसान शाहरुख खान का दोस्त है और इस विषय पर ज्यादा नेगेटिविटी नहीं फैलानी चाहिए. एक ने कहा पहले पूरा वीडियो देखो फिर जज करना कि क्या गलत क्या सही है. कुछ ने को शाहरुख कान की इस वीडियो को डिलिट करने की मांग करने लगे.