न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया हैं. आतंकवाद पर भारत की सख्त कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने अब एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी देकर अपनी हताशा जाहिर की हैं. रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि यदि भारत ने हमला किया या सिंधु नदी का पानी रोका तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों से जवाब देगा.
परमाणु हथियार से देंगे जवाब, रूस में पाकिस्तान की हवाबाजी
खालिद जमाली ने दावा किया कि भारत की सैन्य कार्रवाई की योजना के 'लीक हुए दस्तावेज' पाकिस्तान के पास है और हमला कभी भी हो सकता हैं. यहीं नहीं जमाली ने चेतावनी दी कि अगर भारत सिंधु जल संधि के तहत पानी रोकता है तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और इसका जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा, जिसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी शामिल हैं.
भारत ने दिखाई सख्ती, आतंक पर निर्णायक कार्रवाई की तैयारी
पाकिस्तान की इस बौखलाहट का कारण साफ है- भारत अब आतंकवाद पर नर्म नहीं रहेगा और निर्णायक रुख अपना चुका हैं. पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को पूरी छूट दे दी हैं. साथ ही आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान कर दिया गया हैं.
तनाव कम होना चाहिए तो फिर धमकी क्यों?
मजेदार बात यह है कि जहां एक ओर पाक राजदूत तनाव कम करने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर खुलेआम परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कश्मीर हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करते हुए चीन और रूस की भागीदारी की भी बात कही.
भारत का सख्त जवाब
भारत ने साफ कर दिया है कि अब सिर्फ कूटनीतिक बयानों से काम नहीं चलेगा. आतंक का जवाब सख्ती से दिया जाएगा चाहे वह सीमा पार से हो या अंदरूनी साजिश हो.