न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- ग्रेटर नोएडा से बड़ी घिनौनी करतूत वाली खबर सामने आ रही है जहां के एक मॉल में महिला के साथ वहां का एक कर्मचारी ने छेडछाड़ कर दिया, जब पति ने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने पति के साथ मारपीट भी की. इस वारदात को वबहां के कर्मचारियों ने ही अँजाम दिया है. पीड़िता ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत करवाई है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सफायर मॉल में शनिवार को देर शाम मेंटेनेंस कर्मचारियों के द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ किया गया है. फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि पीड़िता किसी बैंक में एचआर के रुप में कार्य करती है. पीड़िता के पति ने बताया कि जब वे शनिवार शाम को अपनाी पत्नी के साथ मॉल में घुमने गए थे और सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तभी मॉल के मेंटेनेंस कर्मचारी ने उनकी पत्नी को देख गलत कमेंट भी किया, जब पति ने क्रमचारी के करतूत का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. इस समय पति ने मदद की भी गुहार लगाई लेकिन वहां पर किसी ने उसकी मदद नहीं की. पीड़िता का कहना है कि मॉल से निकलते तक भी उनके साथ 15-20 लोगों ने मारपीट की. फिर मॉल के बाहर 112 पर कॉल कर उसने पुलिस ने शिकायत की. 15 मीनट के बाद पुलिस वहां पहुंची.
DCP सेंट्रल नोएडा ने बताया
सेंट्रल नोएडी डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया के द्वारा ब्लू सफायर मॉल में दंपति के साथ हुई मारपीट की सूचना मिली इसके बाद तुरंत पुलिस वहां पहुंची दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर पुछताछ की गई वहीं पीड़िता के पक्ष को मेडिकल जांच के लिए भोजा गया. पुलिस फिलहाल मॉल का सीसीटीवी और अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई है. सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.