न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांके अंचल कार्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. सीओ जयकुमार राम पर अब दोहरी जमाबंदी का गंभीर आरोप लगा हैं. आरोप लगाने वाली पिठौरिया निवासी मुस्तफा अंसारी ने रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री को एक लिखित शिकायत सौंपकर सीओ पर निजी स्वार्थ में भूमि रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप लगाया हैं.
शिकायत के अनुसार, सीओ जयकुमार राम ने 3 अप्रैल 2025 को वर्णित भूमि की दोहरी जमाबंदी सलीमा खातून के नाम पर कर दी जबकि जमीन पहले से विवादित है और इस पर अनुमंडल न्यायलय का यथास्थिति बनाए रखने का आदेश हैं. इस जमीन का लगान रसीद निर्गत करने का आदेश भी दिया गया है. आरोप है कि जमीन दलालों ने विवादित भूमि पर कब्जा कर बेचने की कोशिश की और जमीन मालिकों के साथ लाठी और डंडे से मारपीट की. इस मामले में अनुमंडल न्यायालय में वाद लंबित है और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश है.
रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पूरे मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच करने का आदेश दिया हैं. आदेश जारी पत्र में रांची DC ने जांच का जिम्मा रांची एसडीएम को दिया हैं. रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने जारी पत्र में कहा है कि इस मामले को प्राथमिकता देते हुए इसकी जांच एक सप्ताह में पूरी कर स्पष्ट मंतव्य रांची एसडीम रांची डीसी को सौंपे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.