रवि सिन्हा/न्यूज 11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी प्रखंड के दर्जनों अभिभावक पहुंचे भगत मध्य विद्यालय इसरी बाजार. जहाँ जर्जर भवन गिरती छत तथा विद्यालय में भरी पानी देख अभिभावकों ने जिला परिषद सदस्या सुनीता कुमारी को फोन कर शिकायत की है. जिप सदस्य सुनीता कुमारी बिना देर किए विद्यालय पहुंचे तथा अभिभावकों की शिकायत सुनी जर्ज़र भवन टपकती पानी से भारी विद्यालय को देख जिला परिषद सदस्य ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर स्थिति को अवगत कराएं और तत्काल इस पर स्थाई समाधान निकालने को कहा है.
उस दौरान अभिभावकों ने कहा जल्द ही भवन का निर्माण नहीं हुआ तो हम बच्चों को अनपढ़ रखना पसंद करेंगे परंतु इस जर्ज़र भवन में बच्चों को पढ़ने नहीं भेजेंगे और विद्यालय मे ताला मार देंगे. यहां गरीब के बच्चे पढ़ते हैं इसलिए सरकार ध्यान नहीं देती है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा भवन निर्माण करने के लेकर कई बार आवेदन दिए लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ बच्चों एवं शिक्षकों में विद्यालय की छत गिरने से डर की माहौल बना हुआ है. एक दो बार छत के कुछ हिस्सा गिर चुकी है. जिससे बच्चों एवं शिक्षकों को चोट भी लगी है.
जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा भगत मध्य विद्यालय की सभी भवन बहुत ही जर्जर हो चुकी है कई भवन गिर चुके हैं यहां तक की कार्यालय कंप्यूटर कक्ष तक भी जर्जर अवस्था में है सभी भवन में पानी टपक रहा है. भवन के अंदर पानी जमा है और उसी में बच्चे भींग कर पढ़ाई कर रहे हैं. वह भी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चे एक भवन में पढ़ रहे हैं. इस भवन के निर्माण हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को अवगत करा चुके हैं जिला परिषद की बैठक में भी रखे हैं.
गिरिडीह उपायुक्त को भी अवगत कराएं इतना तक की राज्य के शिक्षा मंत्री रहे स्वर्गीय जगनाथ महतो जी से शिकायत करने के बाद उनके द्वारा यहां निरीक्षण किया गया था तथा विभाग को तत्काल कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण करने की आदेश दिए थे परंतु बीते तीन सालों में भी इस भवन की निर्माण नहीं हो सका है. इस विद्यालय में कई बार छोटी-छोटी घटना तो घट चुकी है पता नहीं विभाग को बड़ी घटना घटने की इंतजार कर रही है.