झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2025 लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से तमाम जलाशय लबालब, खोला गया कांके डैम का फाटक
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से तमाम जलाशय लबालब हो गया है. वहीं राजधानी रांची के कांके डैम के औसत क्षमता से अधिक पानी होने के वजह से डैम का फाटक खोला गया. फाटक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. बता दें कि, कांके डैम की औसत क्षमता 2128 फीट है. इससे पहले भी पानी की निकासी की गई थी.