झारखंड » रांचीPosted at: मई 17, 2025 चोरी से पहले चोरों ने उठाया मिठाई और कोल्डड्रिंक का लुफ्त, फिर दिया अपराध को अंजाम, रांची के भोला मिष्ठान भंडार को लगाया चूना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों चोरों के चोरी करने का अंदाज काफी अलग होता जा रहा हैं. पहले इन्हें बंदूक, चाकू के सहारे अपराधों को अंजाम देते हुए देखा हैं. लेकिन पहली बार ऐसा सुना है कि चोर चोरी के साथ-साथ दुकान की मिठाई और कोल्डड्रिंक भी सफाचट कर गए. राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में एक बेहद हैरान क्र देने वाली और फिल्मी अंदाज वाली चोरी की घटना सामने आई हैं. भोला मिष्ठान भंडार और रेस्टोरेंट को चोरों ने निशाना बनाया लेकिन सिर्फ पैसे नहीं उड़ाए बल्कि मिठाइयों और कोल्ड ड्रिंक्स का भी जमकर लुफ्त उठाया. मिठाई खाया और साथ ही साथ बर्बाद भी किया. इसके बाद चोरों ने 2 लाख रूपए नकद पर हाथ साफ कर दिया. इस अनोखी चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई.