अमित कुमार/न्यूज 11 भारत
महगामा/डेस्क: डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर, ईसीएल, महागामा में सीबीएसई बोर्ड द्वारा 2026 से दसवीं कक्षा के लिए दो बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होने के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं माता-पिता को अवगत कराया गया. 07 जुलाई को दसवीं 'अ' एवं 4 तथा 08 जुलाई को दसवी 'स' ख'द' के छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया.
10 जुलाई को विद्यालय के सभागार में दसवीं कक्षा के सभी छात्रों के माता-पिता को इस संबंध में विशेष जानकारी दी गई. एस. के. श्रीवास्तव, प्राचार्य, डीएवी ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को इस संबंध में अवगत कराया. दूर हक, आरके डे, नितेश कुमार, विकास मिश्र, बीके पाठक, आरआर तिवारी, शेखर कुमार, ममता तिवारी, लिली कुसुम, संजय सिन्हा, पी. चक्रवर्ती, चंदन पांडेय, यू. पी. सिंह, के. के शर्मा, ए. जालान,शिवनाथ यादव नीरज नयन, अनुराग कुमार आदि के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकगण पूर्णतः संतुष्ट नज़र आए. अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने सी बी एस ई. के इस प्रयास को सराहनीय कदम बताया.