प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: शुक्रवार यानी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, बरवाडीह में जनसंख्या स्थिरता अभियान 2025 का शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयवंत लकड़ा द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई है. डॉ. लकड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे शुरू होगा.
इस अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण और स्थिरता के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह अभियान परिवार नियोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य तथा जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जनसंख्या स्थिरता के महत्व को समझाने, स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने और एक स्वस्थ समाज की स्थापना में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जाएगा.