Sunday, Aug 10 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
  • रांची: जेल से छूटा, फिर भी खत्म नहीं हुआ दर्द छेड़खानी के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान
झारखंड


गढ़वा के भंडरिया थाने में स्कूली बालिकाओं ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की कलाई पर बांधी राखी

गढ़वा के भंडरिया थाने में स्कूली बालिकाओं ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की कलाई पर बांधी राखी

अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत 

गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र भंडरिया थाना में स्थानीय स्कूल के बालिकाओं के द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर छात्राओं ने सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों व पुलिस कर्मियों को राखी बांधी, जवानों ने छात्राओं को बहन मानते हुए उनकी सुरक्षा का वचन भी दिया, छात्राओं ने कहा कि हमारी सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी व हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं छुट्टी नहीं मिलती है जवान रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा पाते हैं. इस पावन पर्व पर उनकी कलाई सूनी नहीं रहे, इसीलिए हम सभी छात्राओं ने उन्हें राखी बांधकर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है. जवान हमारी सुरक्षा में हमेशा तैयार रहते हैं, ऐसे में हमें भी उनकी सेवा का सम्मान करना चाहिए!

इस मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी भंडरिया अभिजीत गौतम मिश्रा ने कहा कि रक्षाबंधन यह संदेश देता है कि हम सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उन्होंने बताया कि यह रक्षाबंधन के पर्व का आयोजन पुलिस कर्मियों व जवानों के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति है.उन्होने विश्वास जताया कि सुरक्षा और सेवा का यह बंधन हमेशा बना रहे साथ ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी भंडरिया अभिजीत गौतम मिश्रा ने स्कूल की बालिकाओं से राखी बंधवाने को एक भावुक और अविस्मरणीय अनुभव बताया की आज जब स्कूल की बच्चियों के द्वारा कलाई पर राखी बांध रही थी तो बचपन की याद ताज़ा हो गई, जब हम छोटे थे तो हमारी बहन मेरे कलाई पर राखी बांध कर त्यौहार में मिठाई खिलाती थी तो वह भावनात्मक यादें ताज़ा हो गई, वहीं हमने भी सुरक्षा को लेकर वचन दिया है की आपलोगों की सुरक्षा घेरा का जिम्मेदारी हम पुलिस के लोगों पर है पूरी निष्ठा के साथ आप सभी को सुरक्षा प्रदान करेंगे.

वहीं भंडरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया की रक्षाबंधन का पर्व के मौके पर अटूट पवित्र बंधन का त्यौहार राखी जब कलाई पर राखी को बांधती है तो हम लोगों का मनोबल और ऊंचा होता है जिसे हम सभी सरकारी कर्मियों ने वचन दिया है की आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध हैं साथ ही जागरूक करते हुए साइबर घटना सहित सेल्फ डिफेन्स को लेकर जागरूक भी किया!

यह भी पढ़ें: शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया राखी उत्सव

अधिक खबरें
खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 8:32 PM

अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.

RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:44 PM

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. 08.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन प्लेटफार्म संख्या 01 से चोरी हो गया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:10 PM

आने वाले दिनों में टाटानगर रेल मंडल और इससे जुड़े प्रमुख रूटों पर ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका जाएगा यानी उन्हें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:03 PM

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर

सरना समिति ने बहरागोड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया, शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 6:50 AM

नेताजी सुभाष शिशु उद्यान बहरागोड़ा में सारना समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया.इस दौरान समिति सह आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो शामिल हुए. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा उत्तोलन कर किया गया.इस दौरान तमाम बीर शहिद को नमन किया गया .मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष