अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र भंडरिया थाना में स्थानीय स्कूल के बालिकाओं के द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर छात्राओं ने सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों व पुलिस कर्मियों को राखी बांधी, जवानों ने छात्राओं को बहन मानते हुए उनकी सुरक्षा का वचन भी दिया, छात्राओं ने कहा कि हमारी सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी व हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं छुट्टी नहीं मिलती है जवान रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा पाते हैं. इस पावन पर्व पर उनकी कलाई सूनी नहीं रहे, इसीलिए हम सभी छात्राओं ने उन्हें राखी बांधकर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है. जवान हमारी सुरक्षा में हमेशा तैयार रहते हैं, ऐसे में हमें भी उनकी सेवा का सम्मान करना चाहिए!
इस मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी भंडरिया अभिजीत गौतम मिश्रा ने कहा कि रक्षाबंधन यह संदेश देता है कि हम सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उन्होंने बताया कि यह रक्षाबंधन के पर्व का आयोजन पुलिस कर्मियों व जवानों के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति है.उन्होने विश्वास जताया कि सुरक्षा और सेवा का यह बंधन हमेशा बना रहे साथ ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी भंडरिया अभिजीत गौतम मिश्रा ने स्कूल की बालिकाओं से राखी बंधवाने को एक भावुक और अविस्मरणीय अनुभव बताया की आज जब स्कूल की बच्चियों के द्वारा कलाई पर राखी बांध रही थी तो बचपन की याद ताज़ा हो गई, जब हम छोटे थे तो हमारी बहन मेरे कलाई पर राखी बांध कर त्यौहार में मिठाई खिलाती थी तो वह भावनात्मक यादें ताज़ा हो गई, वहीं हमने भी सुरक्षा को लेकर वचन दिया है की आपलोगों की सुरक्षा घेरा का जिम्मेदारी हम पुलिस के लोगों पर है पूरी निष्ठा के साथ आप सभी को सुरक्षा प्रदान करेंगे.
वहीं भंडरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया की रक्षाबंधन का पर्व के मौके पर अटूट पवित्र बंधन का त्यौहार राखी जब कलाई पर राखी को बांधती है तो हम लोगों का मनोबल और ऊंचा होता है जिसे हम सभी सरकारी कर्मियों ने वचन दिया है की आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध हैं साथ ही जागरूक करते हुए साइबर घटना सहित सेल्फ डिफेन्स को लेकर जागरूक भी किया!
यह भी पढ़ें: शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया राखी उत्सव