झारखंडPosted at: जुलाई 30, 2025 बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज एससी मोर्चा की बैठक संपन्न, किशुन कुमार दास रहे उपस्थित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज एससी मोर्चा की बैठक संपन्न हुई, जिसमें एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशन कुमार दास और एससी मोर्चा के कई पदाधिकारी की उपस्थित रहे. किशन कुमार दास ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है. हेमंत सरकार के नेतृत्व में चल रही सरकार में एससी समाज के लोगों की अनदेखी की जा रही है. इसे लेकर हम राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपने वाले हैं. वही किशुन कुमार दास ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में बिहार चुनाव है और चुनाव में कैसे पुनः एनडीए की सरकार बने, इसके लिए एससी मोर्चा के भी कई सदस्य वहां प्रचार प्रसार के लिए जाने वाले हैं.