न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपने प्राणों की आहुति देकर संसद भवन की रक्षा करने वाले हुतात्माओं को देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर 2001 को आतंकवादियों ने हमारे लोकतंत्र के मंदिर पर हमला किया था, परंतु हमारे शूरवीरों ने अपने शौर्य और साहस से उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर, मार गिराया.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, लोकसभा के सभापति ओम बिरला, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी 2001 पार्लियामेंट अटैक के औरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.