Sunday, Aug 10 2025 | Time 07:11 Hrs(IST)
  • रांची: जेल से छूटा, फिर भी खत्म नहीं हुआ दर्द छेड़खानी के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान
झारखंड


हजारीबाग में तालाब बन चुकी हैं सड़कें, ध्वस्त हो रहे हैं पुल, लापरवाही से बढ़ रहा हादसे का खतरा

स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना
हजारीबाग में तालाब बन चुकी हैं सड़कें, ध्वस्त हो रहे हैं पुल, लापरवाही से बढ़ रहा हादसे का खतरा

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:  जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें अब आवागमन का जरिया नहीं बल्कि परेशानी का कारण बनती जा रही हैं. धरमपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क पर अरुण राम के घर के सामने दो फीट तक पानी जमा हो जाता है. सड़क के दोनों ओर की भूमि को ऊंचा कर दिया गया है, जिससे जल निकासी का कोई रास्ता नहीं रह गया है और सड़क एक स्थायी तालाब में तब्दील हो चुकी है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो यह समस्या हर साल चार से पांच महीनों तक बरसात में बनी रहती है. वहीं पास की नाली भी जाम कर दी गई है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है. इसके चलते राहगीरों, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धरमपुर की मुखिया कांति देवी ने कहा कि फिलहाल फंड की कमी है, लेकिन जैसे ही फंड उपलब्ध होगा, सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि स्वास्थ्य समिति के पास आने वाले फंड का उपयोग नाली सफाई में होना चाहिए, जो फिलहाल नहीं हो रहा है.

चुरचू पुल की सड़क ध्वस्त, बढ़ा हादसे का खतरा 

खरिका आदिवासी टोला से चुरचू को जोड़ने वाली सड़क पर लाखों की लागत से बने दो स्पेन पुल पास की पक्की सड़क बुरी तरह टूट चुकी है. पुल से सटी आधी सड़क धंस गई है, जिससे किसी भी वक्त गंभीर दुर्घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गड्ढे में अनजान वाहन या व्यक्ति गिर सकते हैं. यह सड़क कई गांवों जैसे खरिका, डुंगो, चुरचू, सिंझ, कोल्हू, बेडम, मायापुर और वनहें को जोड़ती है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं. इसके बावजूद न तो प्रशासन की नजर इस पर पड़ी है और न ही कोई मरम्मती कार्य शुरू हुआ है.

यह भी पढ़ें: वनांचल महाविद्यालय में तुलसी प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

अधिक खबरें
खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 8:32 PM

अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.

RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:44 PM

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. 08.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन प्लेटफार्म संख्या 01 से चोरी हो गया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:10 PM

आने वाले दिनों में टाटानगर रेल मंडल और इससे जुड़े प्रमुख रूटों पर ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका जाएगा यानी उन्हें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:03 PM

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर

सरना समिति ने बहरागोड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया, शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 6:50 AM

नेताजी सुभाष शिशु उद्यान बहरागोड़ा में सारना समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया.इस दौरान समिति सह आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो शामिल हुए. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा उत्तोलन कर किया गया.इस दौरान तमाम बीर शहिद को नमन किया गया .मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष