न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: NTPC पकरी बरवाडीह कोल परियोजना में FC कंडीशन संख्या 9 का उल्लंघन कर सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कर रहा है, जिससे मानवीय जीवन, वन जीवों एवं वनों का काफी नुकसान हो रहा हैं. EC में शर्त संशोधन लेकर FC का उल्लंघन कर रहा है, जिसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए लेकिन वन विभाग इस रिपोर्ट को दबाकर बैठी हैं. आरोपियों के प्रभाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रही हैं. इसी बीच शनि कांत उर्फ मंटू सोनी द्वारा दायर याचिका पर एनजीटी ने भी कड़ी फटकार लगाते हुए इस मामले में राज्य सरकार को जवाब देने को कहा हैं. जिसकी अगली सुनवाई 24 जुलाई को निर्धारित किया गया हैं.
हजारीबाग में एनटीपीसी के पंकरी बरवाडीह कोल परियोजना में फॉरेस्ट कंडीशन संख्या 9 का उल्लंघन कर सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टेशन किए जाने को लेकर वन संरक्षक हजारीबाग द्वारा दो सदस्यीय जांच कमिटी की रिपोर्ट मार्च महीने को दे दी थी. उसपर क्या कार्रवाई हुई और नहीं हुई तो इसके जिम्मेवार कौन हैं?
एनजीटी दिल्ली ब्रांच ने 8 मई को आपको प्रतिवादी बनाते हुए आपको काउंटर एफिडिफिट करने को कहा था. परंतु 17 जुलाई को एनजीटी के कोलकाता ब्रांच में काउंटर एफिडीफिट नहीं दिया गया? अब ये सवाल खड़ा होता है कि आखिर ज्वाइंट कमिटी की रिपोर्ट के बाद एनजीटी में काउंटर क्यों नहीं दिया गया?