अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिला अंतर्गत सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के राहे थाना क्षेत्र स्थित ईचाहातु बालू घाट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के विधायक अमित महतो ने देर रात से अवैध बालू खनन के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया. उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध बालू तस्करी हो रही है. सूचना मिलते ही विधायक अपने समर्थकों के साथ बालू घाट पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठ गए. जब पुलिस टीम विधायक को समझाने पहुंची तो उन्होंने स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर बालू तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया, जिस पर वे बेहद नाराज़ हो गए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
विधायक की पहल पर राहे पुलिस और बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध रूप से बालू ढो रहे एक हाईवा, एक टर्बो, पांच ट्रैक्टर, एक बालू लदा ट्रैक्टर, एक खाली ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन और एक XUV 300 कार जब्त की गई. साथ ही चार ट्रैक्टर जेएसबी मेटल के नाम से भी पकड़े गए. विधायक के समर्थकों ने मौके पर ही एक हाईवा और 8-10 ट्रैक्टरों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब स्थानीय सीओ के आने का इंतजार कर रही है ताकि जब्त वाहनों और अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा सके. इस कार्रवाई में विधायक अमित महतो रात 11 बजे से सुबह 10 बजे तक बालू घाट पर डटे रहे, उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे. विधायक ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी.