न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: गुरुवार को करीब 9:30 बजे जिले के चर्चित चिंतपूर्णी प्लांट में एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पुरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, धमाका प्लांट की छह नंबर भट्ठी में उस समय हुआ, जब मजदूर काम कर रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ चारों ओर धुआं फैला गया.
प्लांट परिसर में घटना ले बाद भगदड़ जैसी स्तिथि उत्पन्न हो गई. मजदूरों ने बताया कि प्लांट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिससे उनकी जान पर खतरा बना रहता है. मौके पर एम्बुलेंस तो पहुंची, लेकिन अभी तक किसी घायल को बाहर नहीं लाया गया हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के कई घरों की दीवारें में दरारें पड़ गईं.लोगों में डर का माहौल बना हुआ हैं. हालांकि प्लांट प्रबंधन का कहना है कि स्तिथि नियंत्रण में है और कोई भी बड़ी क्षति नहीं हुई हैं.
खबर मिलते ही प्लांट के कई मालिक मौके पर पहुंचे. प्रबंधन ने एहतियातन प्लांट का मुख्य गेट बंद कर दिया हैं.
वहीं प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. जांच की पक्रिया जारी है और घटना की वास्तविक वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं. मजदूरों और ग्रामीणों में घटना को लेकर गंभीर चिंता और भय का माहौल बना हुआ हैं.