प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण की शुरुआत मुख्य द्वार से की गई, जहां आगंतुकों के आगमन-प्रस्थान पंजी की जांच की गई. साथ ही, परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई.
उपायुक्त ने अध्ययनरत बच्चों की कक्षा में जाकर उनसे सीधा संवाद किया और पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे. उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति एवं उपलब्धता की जानकारी ली. गौरतलब है कि सम्प्रेक्षण गृह में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध है और बच्चे आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. बच्चों से बातचीत के क्रम में उपायुक्त ने उनकी खेलकूद, योगा एवं अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में रुचि की जानकारी ली. इसके अलावा, उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण कर बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया.
छात्रावास कक्षों का भी निरीक्षण कर उपायुक्त ने साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रोस्टर के अनुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पेयजल की उपलब्धता एवं छतों की मरम्मती जैसे बिंदुओं पर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई कर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए.
मौके पर मौजूद सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी निवेदिता राय ने उपायुक्त को बताया कि आवासित बच्चों के स्वास्थ्य जांच तथा नेत्र जांच के लिए आज शिविर भी लगाया गया है. उपायुक्त ने कहा कि सम्प्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों को बेहतर वातावरण, शिक्षा और सुरक्षा देना प्रशासन की प्राथमिकता है. उनके विकास में कमी न हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.