न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः छत्तीसढ़ के कोरबा जिले में रांची के युवक वसीम अंसारी की हत्या मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक, जिले के चैतमा गांव में भाड़े के मकान में रेहाना नाम की युवती और उसके प्रेमी राजा खान ने वसीम को बुलाया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने रात में उसके शव के 17 टुकड़े किए और उसे फ्रीजर में रखा और उसके अगले सुबह को वे स्कूल के एक बैग में वसीम के आधे टुकड़ों को भरकर गोपालपुर बांध में फेंक आए. फ्रीजर में रखे बाकी शव के टुकड़ों को रेहाना और राजा खान ने एक बोरे में भरा और उसे भी उसी बांध में डाल दिया. जिसपर बांध की तरफ गए ग्रामीणों की नजर पड़ी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहाना के बुलाने पर वसीम दो जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचा था. जिसके बाद राजा और रेहाना उसे किराए के मकान पर लेकर गए और वहां उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, रेहाना की पहले राजा से फ्रेन्डशिप थी जो टूट गई थी इस बीच रेहाना री ट्रेन यात्रा के दौरान रांची के वसीम से दोस्ती हुई थी. जब वसीम सउदी अरब चला गया तो इस बीच रेहाना की फिर से राजा से दोस्ती और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और इसके बाद रेहाना वसीम से छुटकारा पाना चाहती थी. इसकी जानकारी राजा खान को भी हो गई थी. इसपर दोनों ने वसीम खान के हत्या की प्लानिंग बनाई और उसे सऊदी अरह से बिलासपुर बुलाया.
वसीम का रेहाना ने बना लिया था न्यूड वीडियो
वसीम की हत्या के लिए राजा खान और रेहाना न ऑनलाइन एक हथियार मंगाया था. क्योंकि दोनों काफी पहले से ही वसीम की हत्या की साजिश रच रहे थे. पुलिस के अनुसार, रेहाना और वसीम की सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम से लगातार बातचीत होती रहती थी. इस बीच दोनों इतने करीब आ गए की. दोनों के बीच संबंध भी इतने बने कि रेहाना ने वसीम का न्यूड वीडियो बना डाला. वीडियो के जरिए रेहाना और राजा वसीम को ब्लैकमेल करते हुए राशी की वसूली करने लगे थे. हालांकि वसीम को रेहाना का किसी और युवक के साथ संबंध की भनक लगी. जिसके बाद उसने उससे मिलने का दबाव रेहाना पर बनाया. और इसके बाद ही रेहाना ने वसीम को बिलासपुर बुलाया था.
हत्या करने से पहले वसीम के खाते की रेहाना ने ली पूरी जानकारी
वसीम के बिलासपुर आने पर उसकी हत्या से पहले रेहाना ने उसके बैंक खाते की पूरी जानकारी हासिल की. इसके बाद राजा के साथ मिलकर उसने वसीम की बेरहमी से हत्या कर दी और उसी रात उसके शव के 17 टुकड़े किए. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी ने उसके खाते से करीब 8 लाख रुपए की निकासी कर ली है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे लेकिन दोनों को कोरबा पुलिस ने ओडिशा से धर-दबोचा. इसके बाद चैतमा पुलिस ने शुक्रवार (12 जुलाई) को दोनों आरोपी को जेल भेजा.
इस संबंध में जब वसीम के परिजनों को खबर मिली तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं थी कि वसीम सऊदी अरब से कब रांची आया और वह छत्तीसगढ़ गया था.