न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बड़ी घोषणा की हैं. आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना करने का निर्णय लिया हैं. इसके साथ ही पहली बार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AEROS) को भी मानदेय दिया जाएगा.
लोकतंत्र की नींव, शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में EROs, AEROS, BLO पर्यवेक्षक और BLOs की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. ये अधिकारी कड़ी मेहनत करते हुए निष्पक्ष और सटीक मतदाता सूचियां सुनिश्चित करते हैं. इस महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए, आयोग ने इनके पारिश्रमिक में वृद्धि का फैसला किया हैं.
इस निर्णय के बाद बूथ लेवल अधिकारी (BLOs) का वार्षिक पारिश्रमिक 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये कर दिया गया हैं. BLOs के वार्षिक पारिश्रमिक में अंतिम संशोधन 2015 में किया गया था. इसके अलावा, आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लगे BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि की हैं. वहीं, EROs और AEROS के लिए भी पहली बार मानदेय का प्रावधान किया गया हैं.