न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर BSNL ने मोबाइल यूजर्स को चौंकाने वाला तोहफा दिया हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने मात्र 1 रुपये में ऐसा धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है, जो निजी कंपनियों जैसे Jio और Airtel के लिए कड़ी चुनौती बन सकता हैं. कंपनी का नया "Freedom Plan" फिलहाल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं.
क्या है पूरा प्लान?
BSNL ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से इस शानदार प्लान की घोषणा की है, जिसे "Freedom Plan" नाम दिया गया हैं. इस ऑफर के तहत यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा दी जा रही हैं. खास बात यह है कि यह सब कुछ सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा हैं.
इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को फ्री सिम कार्ड भी दिया जा रहा हैं. यानी यह ऑफर खासतौर पर नए BSNL यूजर्स के लिए हैं. BSNL की सर्विस को आज़माना चाहते है तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं. प्लान की वैधता 30 दिन की है, यानी पूरे एक महीने तक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आप BSNL की सर्विस का पूरा लाभ उठा सकते हैं.
कब तक यह ऑफर?
यह धमाकेदार ऑफर 1 अगस्त से शुरू हो चुका है और 31 अगस्त 2025 तक वैध रहेगा. इस अवधि के दौरान आप अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर (CSC) या अधिकृत रिटेलर से यह ऑफर एक्टिवेट करवा सकते हैं. BSNL का यह कदम बिल्कुल वैसा ही है जैसा जियो ने अपनी शुरुआत में किया था. लगता है कंपनी अब अपने यूजरबेस को तेजी से बढ़ाने के मिशन पर है और इसी रणनीति के तहत इतना किफायती प्लान पेश किया गया हैं.