न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया हैं. उस दुल्हन पर आरोप लगाया गया है कि उसने आठ पुरुषों से शादी की और लाखों रुपए उनसे ठगे. लुटेरी दुल्हन का नाम समीरा फातिमा है. पुलिस ने यह जानकारी दी है कि वह अपने अगले शिकार की तालाश में थी. वह अपने नौवें संभावित शिकार से मिल रही थी, उसी वक्त उसे गिरफ्तार कर लिया गया. नागपुर में एक चाय की दुकान से गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस का कहना है कि फतिमा मैट्रिमोनियल वेबसाइट और फेसबुक के जरिए अपने शिकारों की पहचान करती थी और उन्हें शादी के लिए लुभाती थी.
फेसबुक या व्हाट्सएप कॉल के जरिए अपने शिकारों से बात शुरू करती
पुलिस ने बताया है कि समीरा फातिमा फेसबुक या व्हाट्सएप कॉल के जरिए अपने शिकारों से बात शुरू करती थी. वह अपने और अपनी जिंदगी के बारे में भावनात्मक कहानियां बताती थी. फातिमा दावा करती थी कि उसका तालाक हो चूका है और उसका एक बच्चा है. ऐसा वह लोगों की सहानुभूति पाने के लिए भी करती थी. बताया गया है कि एक बार उसने खुद को गिरफ्तार होने से बचने के लिए खुद को गर्भवती बताया था और वो बच गई थी.
ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठती
आरोप लगाया जा रहा है कि फातिमा अपने पतियों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठती थी. शुरूआती जांच में पता चला है कि वह पुरुषों से पैसे ऐंठने के लिए गिरोह के साथ काम कर रही थी. पुलिस को शक है कि फातिमा, जो पेशे से टीचर है, उसने पिछले 15 सालों में कई पुरुषों को ठगा हैं. लुटेरी दुल्हन खासकर आमिर और शादीशुदा मुस्लिम पुरुषों को निशाना बनती थी. उसके एक पूर्व पति ने आरोप लगाया और कहा कि उसने एक शिकार से 50 lakh और दुसरे से 15 lakh नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए वसूले थे. फातिमा पर रिजर्व बैंक के सीनियर अधिकारीयों से भी पैसे ऐंठने का आरोप हैं.
फातिमा मैतोमोनियल साइट्स और फेसबुक का इस्तेमाल करती और अपना शिकार ढूंढती
पुलिस के मुताबिक, फातिमा मैतोमोनियल साइट्स और फेसबुक का इस्तेमाल करती थी. यहीं से वह अपना शिकार ढूंढती थी. उसके बाद उन लोगों से वो दोस्ती करती थी. धीरे-धीरे वह उनसे अपनी दुखभरी कहानी बताती थी. इससे पुरुषों को उस पर दया आ जाती थी. पुरुषों एक बार जब उसकी बातों में आ जाते तो वो उनसे शादी के लिए मना लेती और उनसे शादी कर लेती. और उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देती थी.
पुरुषों से लाखों रुपए की ठगी
वह उनसे पैसे मांगती थी. अगर वे पैसे नहीं देते थे, तो वह उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती थी. इसी तरह वो कई पुरुषों से लाखों रुपए की ठगी कि. पुलिस का कहना है कि फातिमा अकेली नहीं हैं. उसे साथ एक पूरा गैंग काम करता हैं. यह गिरोह लोगों को फंसाने और उनसे पैसे ऐंठने में उसकी मदद करता हैं. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तालाश में पुलिस जुटी हैं.