न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. दरअसल, रतन टाटा की तबीयत अचानक खराब हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक रतन टाटा सोमवार को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. जहां उन्हें भर्ती होना पड़ा. बताया जा रहा है कि उनका बीपी लो हो गया था. हालांकि इससे पहले अफवाह उड़ी थी कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अब उन्होंने अपनी सेहत पर अपडेट दिया है. आपको बता दें कि रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि मुझे पता है कि मेरे बारे में कितनी अफवाहें फैलाई गई हैं. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि ये बातें बिल्कुल गलत हैं. मैं उम्र और उससे जुड़ी परेशानियों के चलते चेकअप के लिए अस्पताल गया था, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.
रतन नवल टाटा 1990 से 2012 तक टाटा समूह के अध्यक्ष और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम अध्यक्ष रहे. वे इसके चैरिटेबल ट्रस्टों के प्रमुख बने हुए हैं. उन्हें 2008 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण और 2000 में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें भारतीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अपने निवेश के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने अब तक 30 से ज़्यादा स्टार्टअप में निवेश किया है, जिनमें से ज़्यादातर निजी हैसियत से और कुछ अपनी निवेश कंपनी के ज़रिए किए हैं.