न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हवाई हमलों के बीच हवाई यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट आया हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई हमले शुरू हो गए हैं. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किए जा रहे हैं. जिससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. ऐसे में एयर इंडिया और अकासा एयर ने यात्रियों को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी की हैं. एयरलाइनों ने यात्रियों से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की हैं.
एयर इंडिया ने साफ किया है कि अब से उड़ानों के प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दिया जाएगा. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का आदेश दिया है, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया हैं.
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है "नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के आदेश को देखते हुए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाए ताकि चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके. प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दिया जाएगा.
अकासा एयर की चेतावनी
अकासा एयर ने कहा है "यात्री ये सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें. आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी." अकासा एयर ने यह स्पष्ट किया है कि हर यात्री को द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. इसके अलावा चेक-इन बैगेज का वजन नियमानुसार होना चाहिए.