झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 10, 2025 गौतम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को रांची स्मार्ट सिटी ने भेजा नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गौतम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य शुरू करने के मामले में नोटिस भेजा हैं. कॉर्पोरेशन ने कॉलेज प्रशासन से 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा हैं. यह नोटिस रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र के अंतर्गत आवंटित 8.50 एकड़ जमीन पर हो रहे निर्माण के संबंध में जारी किया गया हैं. स्मार्ट सिटी के नियमों के अनुसार, किसी भी तरह के निर्माण कार्य को शुरू करने से पहले नक्शा स्वीकृत कराना अनिवार्य है, जिसका पालन गौतम मेडिकल कॉलेज द्वारा नहीं किया गया.