न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने अपनी नई चयन समितियों की घोषणा कर दी है, जिसका गठन रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में हुई एजीएम के दौरान किया गया. मनीष वर्धन को सीनियर चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया हैं. उनके साथ मनोज यादव, सुब्रतो घोष और अजय यादव को समिति का सदस्य बनाया गया हैं.
वहीं जूनियर क्रिकेट के लिए, राहुल शुक्ला को जूनियर चयन समिति का चेयरमैन बनाया गया हैं. इस समिति में उनके साथ संजीव गुप्ता, सन्त्री दास और राजेश झा बतौर सदस्य काम करेंगे. साथ ही महिला क्रिकेट के लिए गठित चयन समिति की कमान कविता राय को सौंपी गई है, जिन्हें चेयरपर्सन बनाया गया हैं. चरणजीत कौर, मनोज सिंह और बालाशंकर झा इस समिति के सदस्य होंगे. इसके अतिरिक्त JSCA ने जस्टिस अजय कुमार बिष्ट को सत्र 2025-26 के लिए ओंबुड्समैन सह एथिक्स अफसर के रूप में मनोनीत किया हैं.