झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 10, 2025 रांची के हिंदपीढ़ी में एक युवक के ऊपर हुई फायरिंग, इलाज के दौरान हुई मौत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची के हिंदपीढ़ में एक युवक के उपर फायरिंग की खबर आ रही है, बता दें कि हिंदपीढ़ थाना क्षेत्र के भट्टी चौक मे चली गोली एक युवक को गोली लगने की खबर है. घायल युवक को भेजा गया हॉस्पिटल, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कोतवाली डीएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. अरमान नाम के युवक पर लगाया जा रहा है हत्या का आरोप. मृतक का नाम साहिल बताया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि असलम पार्षद के परिजनों के द्वारा साहिल की हत्या कराई गई. अरमान नाम के युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा रहै. आसिफ के द्वारा लगातार धमकी भी दी जा रही थी. जेल के अन्दर असलम पार्षद और साहिल की हुई थी मारपीट, एक महीना पहले ही जेल से बाहर आया था साहिल.