न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जगन्नाथपुर डंपिंग यार्ड को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद डंपिंग यार्ड नहीं हटाए जाने से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने आज डंपिंग यार्ड का घेराव किया.
हाईकोर्ट ने दो दिन के भीतर डंपिंग यार्ड हटाने का निर्देश दिया था लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे नाराज लोगों ने डंपिंग यार्ड की तालाबंदी कर दी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक डंपिंग यार्ड पूरी तरह हटा नहीं दिया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि डंपिंग यार्ड की वजह से स्कूल, अस्पताल और यहां तक कि हाईकोर्ट जैसे वीआईपी इलाकों में भी बदबू फैल रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं.