झारखंड » बोकारोPosted at: अगस्त 10, 2025 बोकारो-तेतुलिया वन भूमि घोटाला: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने सचिव, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को लिखा पत्र
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने बोकारो-तेतुलिया में 107 एकड़ वन भूमि के बड़े घोटाले का खुलासा किया हैं. आयुक्त ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की सिफारिश करते हुए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को एक पत्र लिखा हैं. इस पत्र में आयुक्त ने बताया है कि 107 एकड़ वन भूमि में से 87.75 एकड़ जमीन बिहार सरकार की अधिसूचना के अनुसार अधिसूचित वनभूमि हैं. आयुक्त ने इस मामले में फर्जी तरीके से 'पंजी-2' में एंट्री कराए जाने की बात कही हैं.
आयुक्त ने अपने पत्र में जिला उपायुक्तों और वन पदाधिकारियों की गलती को भी बिंदुवार तरीके से उजागर किया हैं. उन्होंने इस पूरे मामले को सरकार के स्तर से पहल कर कार्रवाई करने की अनुशंसा की हैं.