न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: नामकुम के कालीनगर के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार का चयन IATSS : International Association of Traffic and Safety sciences फेलोशीप के लिए हुआ है. इसके तहत वह 18 मई से 16 जुलाई तक जापान में 10 ऐशियाई देशों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनके साथ दिल्ली की रहने वाली दो साथी आयुषी और नैना का भी फेलोशीप के लिए चयन किया गया है. जापान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भारत के साथ मलेशिया, मयांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस और वियतनाम के दो-दो प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. भारत में IATSS फोरम के सचिवालय लीड इंडिया द्वारा आयोजित दो चरणों की कठिन आवेदन और इंटरव्यू की प्रक्रिया के बाद राजेश का चयन हुआ है.
कठिनाई में गुजरा है राजेश का बचपन
राजेश कुमार ने बताया कि वह कभी अपनी शिक्षा का खर्च उठाने के लिए राजधानी रांची के गलियों व चौराहों में करीब 12 वर्षों के लिए अखबार बेचने का काम करते थे. अब वह जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. राजेश ने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा मारवाड़ी हाई स्कूल से और बीए और एमए की पढ़ाई संत जेवियर कॉलेज से की है. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी सक्रिय रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार में पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने हाई स्कूल से आगे की पढ़ाई की है.