अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिले के तमाड़ प्रखंड में स्कूल ड्रॉपआउट और अनामांकित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से "स्कूल रूआर 2025" और "बैक टू स्कूल कैंपेन" के अंतर्गत शिक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
यह रथ प्रखण्ड संसाधन केन्द्र (BRC) तमाड़ परिसर से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तमाड़, राजकीयकृत मध्य विद्यालय दिउड़ी, अनुसूचित जनजाति बालिका उच्च विद्यालय तमाड़ और KGBV तमाड़ से रवाना किया गया. रथ को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) मुमताज आलम ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
अभियान की जानकारी
बीपीओ मुमताज आलम ने बताया कि यह रथ 10 मई तक तमाड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों और टोलों में जाकर नामांकन अभियान को लेकर अभिभावकों को जागरूक करेगा. स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों को स्कूल से जोड़ने, उनका नामांकन कराने और विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है.
उन्होंने बताया कि “स्कूल रूआर 2025” का मुख्य उद्देश्य ड्रॉपआउट बच्चों को वापस विद्यालय लाना और सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है. इस रथ के माध्यम से "सिटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ" अभियान की भी शुरुआत की गई है.
उपस्थित पदाधिकारी एवं शिक्षक
इस मौके पर लेखपाल पदाधिकारी विलकन हंस, अनिमेष हर्षित, कंचन कुमारी, सुमित कुमार, सविता दास, सोनाराम मुंडा, सीता देवी, बीआरपी आनंद महतो, डीडीओ संतोष कुमार महतो, शिक्षक धानेश्वर प्रामाणिक, रीता कुमारी बड़ाइक, अर्जुन महतो, ओमप्रकाश, दलगोविंद सिंह मुंडा, पिनाकी तरणि महतो, सत्येंद्र नाथ महतो, रामदयाल महतो, दशरथ ठाकुर, सीताराम महतो और कालीपद पुराण सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे.