न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने रांची के मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में अनुपस्थित रहने वाले 36 मतदान कर्मी पर कारवाई का आदेश दिया है. खूंटी और लोहरदगा लोकसभा चुनाव के लिए रांची से रवाना हुए कई मतदान कर्मी अपने निर्धारित बूथ पर नहीं पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि बिना सूचना के गायब मतदान कर्मियों पर कार्रवाई होगी.
तमाड़ में 303 और मांडर में बनाए गए हैं 430 पोलिंग स्टेशन
डीसी ने बताया कि तमाड़ में 303 और मांडर में 430 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन तमाड़ में 83 और मांडर में 122 हैं. वहीं मतदान के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या तमाड़ में 47 और मांडर में 58 है. उन्होंने बताया कि तमाड़ और मांडर में कुल 2932 मतदान कर्मी लगाए गए हैं. जिसमें तमाड़ में 1212 कर्मियों और मांडर में 1720 कर्मी की तैनाती की गई है. 13 मई की सुबह 6 बजे से मॉक पोल किया जाएगा. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इसको लेकर सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर रवाना हो चुके हैं. वहीं जीपीएस से गाड़ियों की निगरानी की जा रही है. मतदान के दौरान मतदान केंद्र से भी बेव कास्टिंग के जरिए नजर रखी जायेगी.