अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- रांची जिले के राहे प्रखंड में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. सोमवार को राहे क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर के नीचे फैले खुले तारों की चपेट में आकर बसंती देवी का बैल करंट से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बसंती देवी ने बताया कि उनका बैल जैसे ही ट्रांसफारmer के पास पहुंचा, उसे करंट लग गया. ट्रांसफार्मर के पास ही सड़क भी है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही होती रहती है. सौभाग्य से उस समय वहां कोई व्यक्ति नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
किसान पर टूटा संकट
बसंती देवी ने बताया कि अभी धान की खेती का समय है और ऐसे में बैल का न होना एक किसान के लिए भारी संकट है. उन्होंने सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि यदि तुरंत सहायता मिले, तो वह नया बैल खरीदकर खेती कार्य शुरू कर सकेंगी.
प्रशासन को दी गई सूचना
घटना की जानकारी उप प्रमुख उमेश महतो और बिजली विभाग को दे दी गई है. उप प्रमुख ने कहा कि धान की खेती किसानों की आजीविका का मुख्य साधन है, ऐसे में प्रशासन को तुरंत मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए. उन्होंने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर और तारों की स्थिति को दुरुस्त करने की मांग की.
लापरवाह बना बिजली विभाग
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग पावर सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर तो लगा देता है, लेकिन उसकी सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाता. खुले तार और असुरक्षित ट्रांसफार्मर ग्रामीणों के लिए जान का खतरा बन चुके हैं.