अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमाड़ प्रखंड के स्थानीय संवाददाता अरविंद स्वर्णकार की माता के श्राद्ध क्रिया में आज पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने स्व. माता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मां का स्थान कोई नहीं ले सकता, लेकिन उनके संस्कार और आशीर्वाद से जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है. दुख की इस घड़ी में हम सब परिवार के साथ हैं.”
पूर्व मुख्यमंत्री की उपस्थिति से श्राद्ध कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई. उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे जिन्होंने स्वर्णकार परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से गोलक दास अधिकारी, लक्ष्मण सिंह मुण्डा, विशाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष महावीर सोनी, विवेक गुप्ता सहित कई अन्य शामिल थे. स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में स्वर्णकार परिवार से मिलकर सांत्वना देने पहुँचे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.