झारखंडPosted at: अगस्त 25, 2025 रांची: वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर शिकंजा कसने की तैयारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान अब कानून के शिकंजे में फंसने वाला हैं. झारखंड पुलिस उसे गिरफ्तार कर भारत लाने की तैयारी कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रिंस खान के खिलाफ करीब डेढ़ वर्ष पहले इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद वह फरार है और इस समय दुबई में छिपा हुआ हैं. बताया जा रहा है कि वहीं से वह अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा हैं. प्रिंस खान झारखंड पुलिस की मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हैं.