प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव प्रखंड के नापो पंचायत स्थित इंद्रा और बसरिया गांव में प्रस्तावित रोहाने माइंस परियोजना के भू-रैयतों और एनएमडीसी कंपनी के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. यह बैठक हजारीबाग शहर स्थित सांसद सेवा कार्यालय में आयोजित की गई.
इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल की मौजूदगी में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही एक विस्तृत प्रारूप तैयार किया जाएगा. इस प्रारूप में विस्थापन, मुआवजा और रोजगार के संबंध में सभी प्रावधान स्पष्ट रूप से शामिल होंगे.
अधिकारियों ने बताया कि प्रारूप तैयार होने के बाद वे एक बार फिर ग्रामीणों के साथ बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे ताकि सभी हितधारकों के लिए एक पारदर्शी और न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जा सके. इस वार्ता का उद्देश्य परियोजना को सुचारु रूप से आगे बढ़ाना और प्रभावित ग्रामीणों के हितों की रक्षा करना था.
मौके पर बैठक में भू-रैयत ग्रामीण विजय यादव, गणेश मांझी, जैकप सोरेन, तालो सोरेन, किशोर हांसदा, उमेश सोरेन, सुमन गिरी, प्रदीप सोरेन, मनीष मांझी, महेश सोरेन, विरसा सोरेन, गहनू सोरेन, सुनील उरांव, महावीर मुर्मू, राहुल सोरेन, हीरालाल सोरेन, रूपचंद सोरेन, रवींद्र हांसदा, बालेश्वर हांसदा, सिकंदर मुर्मू, दिनेश मांझी, गणेश सोरेन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: लातेहार में सीआरपीएफ जवान दिनेश ने रक्तदान कर बचाई युवक की जान