झारखंडPosted at: अगस्त 25, 2025 आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी थी हत्या, आरोपी को अपर न्याययुक्त ने दिया दोषी करार

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आपसी विवाद में छोटे भाई के द्वारा बड़े भाई की हत्या कर दी गई थी इस गैर इरादतन हत्या के जुर्म में आरोपी शिवराम साहू को अपर न्याययुक्त पवन कुमार की कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सजा के बिंदु पर 30 अगस्त को कोर्ट सुनवाई करेगी. बता दें कि हत्या की घटना 7 अप्रैल 2019 की है. लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो गांव निवासी आरोपी शिवराम साहू और मृतक सुधनाथ साहू दोनो सगे भाई गांव में रहकर खेतीबारी करते थे.बता दें आपसी विवाद में हमेशा दोनों भाइयों के बीच लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज होता रहता था, जिसको लेकर जान से मारने की धमकी शिवराम साहू दिया करता था. बता दें कि घटना के दिन सुधनाथ साहू बारी में लगे प्याज की पटवन कर रहे थे, तभी टांगी लेकर दतुवन करने पहुंचा जहां दोनों के बीच गाली गलौज के साथ विवाद शुरु हुआ. उसी दौरान शिवराम साहू ने टांगी से मारकर सुधनाथ साहू को घायल कर दिया और पास में रखे कुदाल से सिर पर हमला कर हत्या कर दिया था. इस घटना को लेकर मृतक के बेटे ने लापुंग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था.