न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सदन की कार्यवाही 3:30 बजे तक स्थगित हुई.
सदन में चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने सूर्य हांसदा की तुलना 'गुरुजी' से की, जिस पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति जताई. संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने इस टिप्पणी को अनुचित बताते हुए कहा कि 'गुरुजी' की तुलना एक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति से करना गलत है और इसे स्पंज किया जाए.
इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने संसदीय कार्य मंत्री के 'सूर्या हांसदा' को 'अपराधी' कहने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा एक राजनीतिक व्यक्ति है और हर कोई जानता है कि 'गुरुजी' किन-किन मामलों में जेल गए हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार की उत्तेजना पर आश्चर्य व्यक्त किया और सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि संसदीय कार्य मंत्री से 'अपराधी' शब्द वापस लेने की भी मांग की.
2 बजे के बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई. वर्तमान में इस सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही हैं. बीजेपी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने इसी अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव पेश किया हैं.
सदन की कार्यवाही शुरू हुई, जहां वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने एजी की रिपोर्ट पेश की. सदन में दोनों पक्ष की ओरे से जोरदार नारेबाजी का दौर जारी हैं. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की हैं.
झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन हैं. फिलहाल सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हैं.
झारखंड विधानसभा में विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं. प्रमुख विपक्षी पार्टी सूर्य हांसदा के एनकाउंटर मामले को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन हैं. पक्ष-विपक्ष के विधायक अपने-अपने एजेंडा के साथ सदन में पहुंचेंगे. नगड़ी में रिम्स-2 के निर्माण को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन का मुद्दा सदन में उठाया जा सकता हैं.बता दें कि, रविवार को भाजपा विधायक चंपाई सोरेन को दिनभर हाउस अरेस्ट रखा गया था, जिसे लेकर आज सदन में हंगामा किया जा सकता हैं. नगड़ी में रैयतों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जिसे भाजपा सदन में उठाएगी. इसके अलावा गोड्डा में सूर्या हांसदा के एनकाउंटर का मामला भी उठने वाला हैं. आज सत्र की पहली पाली में प्रश्नकाल और दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.
आज केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सत्ता पक्ष विरोध प्रदर्शन भी करेगा. इसके अलावा सदन में रिम्स-2 और सूर्या हांसदा एनकाउंटर समेत कई मुद्दों को उठाया जाएगा. साथ ही आज सदन में सरकार दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न दिलाने का प्रस्ताव लाएगी, जिसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा.