अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कनेडी ने गड़बड़ी की शिकायत पर गढ़वा जिले के मझिआँव प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल राधाकृष्ण हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर का जाँच करने पहुंचे!कुछ दिन पहले गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय के औचक निरक्षण के दौरान राधाकृष्ण हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर में कई अनियमितताएं सामने आई थी, जिसको लेकर एसडीएम ने गढ़वा सिविल सर्जन से शिकायत की थी, जिसके बाद गढ़वा सिविल सर्जन एवं मझिआँव सीएचसी के प्रभारी एवं स्वास्थ्य विभाग के गढ़वा टीम ने जाँच किया जहाँ राधाकृष्ण हॉस्पिटल के संचालक मौजूद नहीं थे लेकिन अस्पताल खुला मिला जहाँ इलाज कराने के लिए कोई भी मरीज मौजूद नहीं मिले और नही कोई भी डॉक्टर मौजूद थे जिसके बाद गढ़वा सिविल सर्जन ने हॉस्पिटल की विस्तृत रूप से जाँच किया उसके बाद संचालक से फोन पर बात की और जानकारी लिया उसके बाद गढ़वा सिविल सर्जन डॉ.जॉन. एफ. कनेड़ी ने मेडिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत तत्काल प्रभाव से राधाकृष्ण हॉस्पिटल मझिआँव के रजिस्ट्रेशन निलंबित की कार्रवाई शुरू कर दी और कहा कि अगले आदेश तक जब तक जाँच पूरी नही हो जाती है तब तक हॉस्पिटल निलंबित रहेगी.
बताते चले की कुछ दिन पहले गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने राधाकृष्ण हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर का औचक निरिक्षण किया था जिसमें कई बड़ी लापरवाही सामने आई थी जिसमें ऑपरेशन से सम्बंधित मामला एवं बिना डॉक्टर के मरीजों का इलाज करने की अनियमितता सामने आई थी!जिसको लेकर आज स्वास्थ्य विभाग गढ़वा की टीम ने बड़ी कार्यवाई करते हुए राधाकृष्ण हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर मझिआँव को रजिस्ट्रेशन निलंबन की कार्यवाई शुरू कर दी है!
साथ ही गढ़वा सिविल सर्जन डॉ. जॉन. एफ कनेड़ी. ने बताया की गढ़वा जिले के सभी निजी अस्पताल संचालक यह सुनिश्चित करें की बिना डॉक्टर के अस्पताल का संचालक न करें और नही तो इसी तरह का बड़ी कार्यवाई गढ़वा स्वास्थ्य विभाग के टीम आगे भी करती रहेगी!
यह भी पढ़ें: पर्युषण पर्व 2025: आत्मशुद्धि और तप साधना का महापर्व 28 अगस्त से शुरू