न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: ईनाडु और रामोजी ग्रुप के फाउंडर श्री रामोजी राव का निधन हो गया है. बता दें, शनिवार की सुबह 4:50 बजे उनका निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 87 वर्षीय रामोजी राव को तबीयत बिगड़ने के बाद 5 जून 2024 को हॉस्पिटल एडमिट कराया गया था. वे बीते समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
1996 में बनी फिल्म सिटी
राव का सबसे उल्लेखनीय काम 1996 में बनी रामोजी फिल्म सिटी माना जाता है, जो 1666 एकड़ में फैली हुई है. रामोजी फिल्म सिटी न केवल एक फिल्म स्टूडियो है, बल्कि यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी है. इसमें बड़े फिल्म सेट, बगीचे, होटल और फिल्म और टेलीविजन निर्माण के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं है.राव को सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए भी जाना जाता था. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ग्रामीण विकास में विभिन्न पहलों का समर्थन किया, जिसने असंख्य लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला. रामोजी राव की विरासत उनकी उपलब्धियों से कहीं आगे तक फैली हुई है.
PM मोदी ने भी जताया दुःख
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रामोजी राव (Ramoji Rao) के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रामोजी राव के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने अथक प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किये. आगे उन्होंने कहा था कि रामोजी राव में भारत के विकास को लेकर बहुत उत्साह था, मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आपके और उनके करने के कई अवसर मिले. इस मुश्किल समय में उनके परिवार, दोस्त और असांख्य प्रशंसक के साथ मेरी संवेदनाएं है.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जताया दुःख
केंद्रीय राजनाथ सिंह ने भी राय ए पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामोजी ऐ न से दुखी हूं. वह तेलुगू मीडिया के दिग्गज थे, घोड़ा, फिलम और इंटरटेनमेंट इंडस पछोड़ी. उनके निधन से मीडिया और फिल्म जगत को बहुत भारी क्षति हुई है. मेरी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ है.