न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: क्रिकेट प्रेमियों के लिए 9 जून 2024 का दिन बेहद ही खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाक महामुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें एक दूसरे से मुकाबला करने के लिए तैयार भी है. लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि इस मैच को फ्री में लाइव कहां और कैसे देखा जाए ? ऐसे में यहां जानें कि आप इस महामुकाबले को कहां लाइव देखकर इसका आनंद उठा सकते है.
फ्री में यहां देखें IND vs PAK का महामुकाबला
आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. आप इस मैच का लुत्फ वेबसाइट, ओटीटी ऐप (OTT Apps) के साथ टीवी चैनल (TV Channel) पर उठा सकते है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से प्रारंभ होगा. इसके अलावे आप डीडी पर इस मैच को आप मुफ्त में देख सकते है.
Website: वेबसाइट पर देखने के लिए आपको hotstar.com पर जाना होगा. लेकिन आप यहां मुफ्त में मैच का आनंद नहीं ले सकते.
OTT Apps: भारत और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले का मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में ले सकते है.
TV Channel: टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप चैनल को अलग-अलग भाषाओं में देख सकते है. इसमें स्टार स्पोर्ट्स 1 (एचडी+एसडी), स्टार स्पोर्ट्स 2 (एचडी+एसडी), स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 (एचडी+एसडी), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (एचडी+एसडी), स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल (एचडी+एसडी), स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु (एचडी+एसडी), मां गोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, सुवर्णा प्लस एसडी, डीडी स्पोर्ट्स चैनल शामिल है.