न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्यप्रदेश के छतरपुर स्तिथ धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में एक बार फिर भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ हैं. यहां एक निजी ढाबे की दिवार गिरने से एक श्रधालु की मौत हो गई हैं, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.
भारी बारिश की वजह से एक ढाबे का दिवार ढह गया
छतरपुर CMHO ने बताया कि आज सुबह भारी बारिश की वजह से एक ढाबे का दिवार ढह जाने की वजह से कुछ श्रधालु घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल लाया गया हैं. उनका इलाज चल रहा हैं. 10 लोग घायल हैं, एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं. 1-2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
अपने-अपने घरों में रहकर ही गुरु पूर्णिमा का महोत्सव मनाएं - धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम में बढ़ते भीड़ के कारण पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रधालुओं से आग्रह किया है कि अपने-अपने घरों में रहकर ही गुरु पूर्णिमा का महोत्सव मनाएं. गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर बागेश्वर धाम पर श्रधालुओं की अत्यधिक भीड़ और लगातार बारिश को देखते हुए, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से वीशेष अपील की हैं.
श्रधालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है मकसद
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हर दिन लाखों की संख्या में लोग गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. हालांकि, बारिश और भीड़ अधिक होने के कारण उन्होंने भक्तों से घर में बैठकर ही गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने का आग्रह किया हैं. उनके इस अपील का मकसद है कि श्रधालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना एवं धाम में व्यवस्था बनाए रखना हैं.