झारखंडPosted at: अगस्त 08, 2025 अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस का सादगीपूर्ण कार्यक्रम, वोट चोरी पर जारी आंकड़े होंगे प्रदर्शित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी कल एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह कार्यक्रम कांग्रेस भवन में दोपहर 12:15 बजे शुरू होगा, जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा 'वोट चोरी' को लेकर जारी किए गए आंकड़ों और वीडियो को प्रदर्शित किया जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जानकारी दी कि यह वीडियो 10 अगस्त को राज्यभर के सभी जिला कांग्रेस कार्यालयों में भी दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य लोकतंत्र को कमजोर करने वाले प्रयासों को उजागर करना और आम जनता को इस विषय में जागरूक करना है.