न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 अगस्त को झारखंड दौरे पर रहेंगी और इस दौरान वे धनबाद स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान, इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईआईटी-आईएसएम), के 45वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. यह संस्थान 99 साल पुराना है और देशभर में अपनी तकनीकी शिक्षा के लिए जाना जाता है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अलावा झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री सहित कई वीवीआईपी शामिल होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.
धनबाद डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा में तैनात जवानों और पुलिस अधिकारियों को लगातार ब्रीफ किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर शहरभर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. राष्ट्रपति के काफिले के सुगम आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं और आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
राष्ट्रपति के आगमन से पहले 31 जुलाई, गुरुवार को एक ड्राई रन भी आयोजित किया जाएगा, ताकि सभी तैयारियों का अंतिम परीक्षण किया जा सके. अधिकारियों ने साफ कहा है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा या प्रबंधन में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह झारखंड और विशेष रूप से धनबाद के लिए गर्व का अवसर है, जिसे सफल और सुरक्षित बनाने में सभी की भागीदारी जरूरी है.