न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क : देश में आए दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ दक्षिण भारत में भारी बारिश देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई तक केरल और तमिलनाडु भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी में गर्म हवाएं या लू चलने के पूर्वानुमान है.
आज यहां होगी बारिश
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिणी तमिलनाडु और केरल के कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं, कर्नाटक, लक्षद्वीप, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार द्वीप समूह,उत्तराखंड और त्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के पूर्वानुमान है. बता दें, IMD ने 22 मई को केरल के इडुक्की और पथानामथिट्टा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं बता दें, राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित आठ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही झारखंड, बिहार, पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव है
इन राज्यों में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन सब इलाके में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. आने वाले चार दिनों तक यहां का तापमान 45 से 47 डिग्री तक रहेगा. वहीं राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात में अधिकतम तापमान 43 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.